‘ब्रह्मास्त्र के भाग 2’ और ‘तीन’ में जुनून बन तबाही मचाएंगी मौनी रॉय !

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र ने 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत मौनी रॉय, नागार्जुन अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म का रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर खूब विरोध किया गया लेकिन इन सबके बीच फिल्म पहले दिन से ही अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही। ब्रह्मास्त्र से टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वह इस फिल्म में मुख्य खलनायिका ‘जुनून’ के किरदार में नजर आई हैं। अब लोगों के मन में यह सवाल है कि दूसरे और तीसरे भाग में मौनी रॉय नजर आएंगी या नहीं।
ब्रह्मास्त्र एक ट्राइलॉजी फिल्म है, यानी इसे तीन भागों में रिलीज किया जाएगा। पहला भाग ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा जो इस वक्त सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है। अब इसका दूसरा भाग ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 देव होगा। जिसमें शिवा के माता-पिता देव और अमृता की कहानी दिखाई जाएगी। इसको लेकर चर्चा है कि इस किरदार में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आ सकते हैं, क्योंकि फिल्म के अंत में देव और अमृता की जो झलक दिखाई गई है, वह इसी ओर इशारा करती है।
जिन्होंने फिल्म देखी होगी उन्हें पता होगा कि ब्रह्मास्त्र में जूनून यानी मौनी रॉय को देव का उपासक दिखाया गया है और अस्त्र ब्रह्मास्त्र जुड़ने के बाद भी जूनून अंत नहीं दिखाया गया है। ऐसे में मौनी रॉय का पार्ट 2 और 3 में किरदार होगा या नहीं इसको लेकर एक्ट्रेस ने खुद अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या ब्रह्मास्त्र के अगले भाग में नजर आएंगी मौनी रॉय
एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए मौनी रॉय ने ब्रह्मास्त्र के अगले भागों में उनके किरदार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “मैं फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट में होने की पूरी उम्मीद करती हूं, बाकी आप अयान मुखर्जी से पूछिए कि वो मुझे फिल्म का हिस्सा बनाएंगे या नहीं।”
नागिन सीरियल की वजह से मिला ब्रह्मास्त्र का ऑफर – मौनी रॉय ने बात करते हुए कहा कि जब अयान मुखर्जी ने उन्हें ब्रह्मास्त्र में लेने की बात कही थी तब उन्हें बताया था कि उनका किरदार काफी छोटा होगा लेकिन बाद में वह मुख्य विलेन बनीं, ब्रह्मास्त्र को बनने में पांच साल लगे हैं। मौनी को ये किरदार ‘नागिन’ देखकर दिया गया था। गौरतलब है कि एकता कपूर के सीरियल नागिन में मौनी रॉय ने दो बार नागिन का किरदार अदा किया था।