बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

सरकारी रिकार्ड में लंपी वायरस से सबसे ज्यादा मौतें

खंडवा। पशुपालन विभाग (government records) की मदद से पशुओं को मुफ्त में वैक्सीन लग रहे थे। लेकिन वैक्सीन खत्म होते ही बाजार में मेडिकल स्टोर्स पर 100 एमएल का वैक्सीन वायल 800 रुपए में बिक रहा है। खंडवा जिले में 1013 पशु संक्रमित(government records) हो चुके हैं।

800 से ज्यादा पशु स्वस्थ हो चुके हैं और सिर्फ 17 पशुओं की मौत हुई है। लेकिन मौतें इससे कई गुना ज्यादा हो चुकी हैं। विभाग ने 5 हजार वैक्सीन की डिमांड है। जिले में 8 हजार 864 गायों को वैक्सीन लगाई गई है, जबकि जिले में 6 लाख मवेशी हैं।

पशु चिकित्सा विभाग बताया एक हजार से अधिक मवेशी लंपी वायरस से पीड़ित हैं, जिसमें से 600 ठीक भी हो गए है। तीन दिन से वैक्सीन नहीं है।

पशुपालन विभाग का दावा है कि एक या दो दिन में ज्यादातर जिलों में वैक्सीन आ जाएगी। जैसे-जैसे वायरस फैल रहा है, वैसे वैसे कुछ जिलों में वैक्सीन के दाम बढ़ा दिए गए हैं। वैक्सीन के जितने डोज थे, उतने लगाए जा चुके हैं।

/vicharsuchak.in/the-thrill-of-rafting-started-again-as-soon-as-the-water-level-of-the-ganges-receded/

जिले में करीब 3 लाख पशु है जिन्हें लंपी वायरस से बचाने की वैक्सीन लगना है।राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र व सभी गोशालाओं में 26 हजार 472 वैक्सीन लग चुकी हैं। स्टॉक खत्म होने के बाद शुक्रवार को फील्ड पर भी वैक्सीन खत्म हो गई हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button