उत्तराखंड

भू माफियाओ द्वारा पट्टो की भूमि पर कब्जा कर बेचने का आरोप

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

सुमन नगर हरिव्दार पट्टों की भूमि पर अबैध रूप से कब्जा व प्लाटिंग कर बेचने का आरोप लगाते हुए कालौनी के लोगों ने अपर जिलाधिकारी हरिद्वार को ऐक लिखित शिकायती पत्र दिया!
सुमन नगर टिहरी विस्थापित कॉलोनी में प्रापर्टी डीलरों व्दारा अबैध रूप से पट्टों की भूमि पर कब्जा कर बेचने का आरोप लगाते हुए ऐक लिखित शिकायती पत्र अपर जिलाधिकारी हरिद्वार को इस आशय से दिया है कि अनु जाति के लोगों के नाम टिहरी विस्थापित कॉलोनी सुमन नगर में पट्टे किये गये थे जिसमें कि कम पढ़े लिखे लोगो को लालच देकर बिना किसी परमीसन के अबैध लिखापढ़ी करवा कर उन्हे अनाधिकृत रूप से बेंचा जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से भू खण्ड 435,436,437 ,425,426,430 आदि शामिल हैं इतना ही नही बल्कि मुख्य सड़क पर चौड़ी करण हेतु तीन तीन बीघा जमीन सरकारी थी जिस पर अबैध कब्जा कर रखा है व 1 से 8 तक सभी रोडो को भू माफियाओं द्वारा बेच दिया गया है सचिन पुरोहित, गीता कुमारी, सोनू देवी, अमित मिश्रा, सरिता तिवारी आदि ने प्रसाशन से मांग की है कि शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई की जाये!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button