उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंराज्य
अरेबिया के बैनर तले समस्त ग्रामीण बैंकों में देशव्यापी हड़ताल

बदायूं। आज दिनांक 23/09/2022 को प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी भारत सरकार की ग्रामीण बैंकों के निजीकरण/आई.पी.ओ. के प्रयास एवं स्टाफहित की अन्य समस्याओं के कारण अरेबिया के बैनर तले समस्त ग्रामीण बैंक देशव्यापी हड़ताल पर रहे, समस्त शाखाओं पर पूर्णतया तालाबंदी रही एवं क्षेत्रीय कार्यालय बदायूं पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।
दुनिया भर में #इंस्टाग्रामडाउन किया ट्रेंड
इससे सम्बंधित ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजय जौहरी को सौंपा गया। इस दौरान अरेबिया बदायूं इकाई के क्षेत्रीय पदाधिकारी श्री अनंत तिवारी, मधुरेश कान्त सक्सेना, रविन्द्र उपाध्याय, महेश वर्मा, आकाश शर्मा, एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।