main slideउत्तराखंड

लंपी स्किन बीमारी के चलते पशुपालन विभाग अलर्ट !

अल्मोड़ा-  लंपी के चलते पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है। पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान चल रहा है। जिले के अब तक 2809 पशुओं का टीकाकरण हो चुका है। जिले में फिलहाल कोई भी पशु इस बीमारी के चपेट में नहीं आया है। बीमारी के मद्देनजर नोडल अधिकारी भी जिले में डेरा जमाए हैं। लंपी पशुओं में तेजी के साथ फैलती है। पशुपालन विभाग के उच्चाधिकारियों के मुताबिक पशुओं में वायरस आने पर उनके शरीर में जगह-जगह गांठें बन जातीं हैं। पशुओं को तेज बुखार हो जाता है। इसके चलते पशु चारा खाना भी छोड़ देते हैं। यह वायरस पशुओं में मक्खी, मच्छर, पशु से पशु का संपर्क, पशु की लार आदि से तेजी से फैलता है

यह वायरस पशुओं की वायरल बीमारी है जो मनुष्य में नहीं फैलती है। इस बीमारी के चपेट में आने से पशुओं में दुग्ध उत्पादन कम हो जाता है। लंपी स्किन बीमारी के मद्देनजर पशुपालन विभाग जिले में 2809 पशुओं का टीकाकरण कर चुका है। जिले के सभी विकासखंडों के लिए अलग-अलग सात सदस्यीय टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें गांव-गांव, घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण कर रही हैं। डॉ. डीसी गुरुरानी को जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वह जिले में रहकर नजर बनाए रखे हैं।

बाहरी स्थानों से पशु न खरीदें पशुपालक

अल्मोड़ा  मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदयशंकर ने बताया कि लंपी स्किन बीमारी का अभी जिले में कोई मामला नहीं आया है। बागेश्वर, नैनीताल समेत अन्य जिलों के बार्डर से लगे गांवों में पशुओं का टीकाकरण अभियान जारी है। उन्होंने पशुपालकों को सलाह दी है कि बीमारी के मद्देनजर मैदानी क्षेत्रों से कोई भी पशु खरीद कर न लाएं। पशुओं को किसी भी तरह की बीमारी होने पर तुरंत नजदीकी पशु अस्पताल में जाकर संपर्क करें। उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि वह अपने पशुओं का टीकाकरण करा कर सहयोग करें।

इन बातों का रखें ध्यान

  • खून चूसने वाले मच्छर, मक्खी, पिस्सू से पशुओं का बचाव करें।
  • धुआं लगाकर मच्छरों को पशुओं के आसपास न आने दें।
  • अपने जानवरों को किसी बाहरी जानवरों के संपर्क में न आने दें।
  • यदि पशु बीमार होता है तो तुरंत पशु अस्पताल पहुंच कर उपचार कराएं
  • पशु चिकित्सक की राय के बगैर कोई भी दवा आदि न खिलाएं।
  • देघाट में लगाई गई वैक्सीन

भिकियासैंण। विकास खंड स्याल्दे के देघाट क्षेत्रों में पशुओं में तेजी से फैल रहे एलएसडी रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग से पशुओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। पशुपालन विभाग के देघाट केंद्र ने चम्याड़ी,भनेरिया, कुमालेश्वर में जाकर पशुओं का टीकाकरण किया गया। पशुपालन केंद्र देघाट के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज भट्ट ने बताया कि रोग की रोकथाम के लिये वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button