बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
शिवपुरी में फिर घुसा मगरमच्छ

भोपाल । तेज बारिश (Crocodile) शिवपुरी में फिर घुसा मगरमच्छके कारण शिवपुरी के वार्ड 7 गायत्री कॉलोनी बस स्टैंड रोड पर मगरमच्छ (Crocodile) घुस गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। लोगों ने मगरमच्छ के ऊपर कपड़ा व पॉलीथिन डाल दी। तेज बारिश के कारण मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट खोले गए हैं। दतिया में मोहिनी सागर डैम के किनारे बसे निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है।
वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू दल ने मगरमच्छ को चांद पाठा झील में छोड़ दिया। सीजन में करीब एक दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक प्रदेश के हिस्सों में बारिश होने के आसार।
मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में अतिभारी बारिश हो सकती है।अनूपपुर में 18 बच्चों से भरी नाव पलट गई। हालांकि सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। भोपाल में बादल छाए हुए हैं।