व्यापार

अगस्त में 86449 करोड़ रहा जीएसटी राजस्व संग्रह

नई दिल्ली। इस वर्ष अगस्त में जीएसटी राजस्व संग्रह 86449 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष इसी महीने में संग्रहित 98202 करोड़ रुपये की तुलना में 12 फीसदी कम है। जीएसटी संग्रह को लेकर वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त में संग्रहित 86449 करोड़ रुपये में सीजीएसटी 15906 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 21064 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 42264 करोड़ रुपये और अधिभार 7215 करोड़ रुपये शामिल है। आईजीएसटी में 19179 करोड़ रुपये और अधिभार में 673 करोड़ रुपये आयात पर संग्रहित कर भी शामिल है। सरकार ने आईजीएसटी में से 18216 रुपये सीजीएसटी में और 14650 करोड़ रुपये एसजीएसटी में हस्तांतरित किये हैं। नियमित हस्तातंरण के बाद केन्द्र को अगस्त में सीजीएसटी के तौर पर 34122 करोड़ रुपये का राजस्व मिला जबकि राज्यो को 35714 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button