लाइफस्टाइल

9 हजार रुपये में घूमिये ऊटी हिल स्टेशन !

अगर आप ऊटी घूमना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज में सिर्फ 9 हजार रुपये खर्च करके आप इस हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं. इस टूर पैकेज का नाम चैन्नई-ऊटी-मदुरई है.: सिर्फ 4 दिन हैं बचे, जल्द करिये और फायदा उठाकर विदेश घूमिये! मुफ्त में मिल रही हैं 50 लाख टिकटें

4 रात और 5 दिन का है यह टूर पैकेज

IRCTC का यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है. यह पैकेज मात्र 9680 रुपए से शुरू है. अगर आप ऊटी घूमना चाहते हैं, तो आपको इससे बढ़िया टूर पैकेज फिर नहीं मिलेगा. इस टूर पैकेज के पहले दिन की यात्रा चेन्‍नई सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन से शुरू होगी. यहां से नीलगिरी एक्‍सप्रेस रात 9 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी. दूसरे दिन यात्री मेट्टुपालयम रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगे.

जहां से सड़क के रास्‍ते उन्‍हें ऊटी पहुंचाया जाएगा. यहां वो होटल में रुकेंगे और खाना खाएंगे जिसके बाद उन्हें डोडाबेट्टा पीक और टी म्‍यूजियम ले जाया जाएगा. इसके बाद वो ऊटी शहर की सैर करेंगे और ऊटी लेक एवं बोटेनिकल गार्डन घूमेंगे. रात में वापस होटल में स्‍टे करेंगे.

इस टूर पैकेज के तीसरे दिन टूरिस्‍ट पिकारा फॉल और लेक देखेंगे. इसके बाद यहां से उन्हें मदुमलई वाइल्‍डलाइफ सेंचुरी ले जाया जाएगा जहां वो एलीफेंट कैंप और जंगल राइड करेंगे. फिर वापस ऊटी लौट आएंगे और यहीं रात में रुकेंगे. यात्रा के चौथे दिन टूरिस्ट ऊटी से कुन्‍नूर के लिए जाएंगे.

जहां वो सिम्‍स पार्क, लैम्‍ब्‍ज रॉक और डॉलफिन नोज देखेंगे और इसके बाद सड़क मार्ग से मेट्टुपालयम रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगे. फिर नीलगिरी एक्‍सप्रेस से लौट आएंगे और अगले दिन यानी पांचवे दिन सुबह चेन्‍नई सेंट्रल पहुंचेंगे. इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button