राज्यराष्ट्रीय

आमरण अनशन शुरू करेंगे प्रदेशभर के आढ़ती

करनाल । सरकार (across the state) के खिलाफ मंडी में रोष प्रदर्शन के बाद आढ़ती दोपहर 12:37 पर प्रेम नगर स्थित CM आवास (across the state) का घेराव। चार किलोमीटर का सफर आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 2 घंटे में तय किया। आढ़तियों ने कहा कि अगरत उनकी मांगें सरकार ने नहीं मानी तो 6 आढ़ती करनाल की अनाज मंडी में आमरण अनशन पर बैठेंगे। पिछले दो दिन से प्रदेशभर की मंडियों के आढ़ती मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण मंडी में धान खरीद का कार्य तीन दिन से बंद है। जिससे किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हरियाणा के करनाल की नई अनाज मंडी में प्रदेशभर से सैकड़ों आढ़तियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। CM आवास पर आढ़ती अपना ज्ञापन लेकर पहुंचे। वहां पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला को अपनी मांगों का पत्र सौंपा। संजय बठला ने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों का ज्ञापन सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे। पुलिस ने सभी आढ़तियों के वाहन CM आवास से बनी पार्किंग में लगवाए। उसके बाद सभी आढ़ती पार्किग स्थल से सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए CM आवास के बाहर पहुंचे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button