महेंद्रगढ़ । ग्रामीण (Government servant declared) सफाई कर्मचारी 2008 में हरियाणा सरकार की स्वच्छता स्कीम के तहत, शहरों की तर्ज पर साफ-सफाई (Government servant declared) के लिए गांव में नियुक्ति किए गए थे। नियुक्ति के समय से ही वह कार्य निमित्त रुप से कर रहे हैं। हमारी कुछ समस्या है उनका शांतिपूर्वक विचार कर समाधान किया जाए। महेंद्रगढ़ में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को खंड विकास पंचायत कार्यालय में धरना दिया। अधिकारी निशा तंवर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया तब तक न्यूनतम वेतन 28 हजार रुपए किया जाए। ड्रेस का साल का बजट 8 हजार किया जाए और जोखिम भत्ता लागू किया जाए। मनमाने ढंग से कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाई । गजेटेड छुट्टियों को छोड़कर 45 दिन की छुट्टी लागू की जाए। सफाई कर्मचारियों को काम करते समय चोट लगने पर उसको मुआवजा दे । सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाए एवं सफाई कर्मचारी की मौत होने पर उसकी जगह उसके आश्रित को ही नियुक्त किया जाए।