main slideखेल

कुमाऊं की दो बेटियों की धमक , संभालेंगी प्रदेश टीम की कमानू – एकता

अल्मोड़ा के लिए बेहद खास पल है। जिले की दो बेटियों का चयन उत्तराखंड की सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट टीम  के लिए किया गया है। ये बेटियां एकता बिष्ट और प्रीती भंडारी हैं। एकता को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि प्रीती का चयन विकेट कीपिंग-बैट्समैन के तौर पर हुआ है। दोनों ही अपने खेल से विरोधी टीमों को पस्त करने में माहिर हैं।

एकता बिष्ट
एकता बिष्ट

कौन है एकता बिष्ट

अल्मोड़ा के खजांची मोहल्ला निवासी एकता  एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। अपने खेल से वह कई बार लोगों को चौंका चुकी है, तभी आज उन्हें उत्तराखंड टीम का कप्तान बनाया गया है। वह 63 अंतरराष्ट्रीय वनडे, 42 टी-20 के साथ ही 1 अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं और तीनों प्रारूपों में 154 विकेट ले चुकी हैं।

एकता ने अपने खेल की शुरुआत हुक्का क्लब स्थित मैदान से की थी। एकता बिष्ट को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने बीसीसीआई की सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में राज्‍य की टीम की कमान सौंपी है। एकता को मिली इस जिम्‍मेदारी के बाद उनके परिवार और अल्मोड़ा शहर के लोगों में खुशी की लहर है।

एकता बिष्ट का करियर

एकता ने 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। 2001 में उन्होंने अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम से अपने खेल की शुरुआत की। यहां उन्हें कोच लियाकत अली ने ट्रेनिंग दी। एकता ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 में वनडे मैच से की थी। टी-20 में हैट्रिक लेने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button