main slideमनोरंजन

पैसे उधार लेकर फिल्म देखने जाते थे राजू श्रीवास्तव !

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया. ह्यगजोधर भैयाह्ण से जुड़ी ये खबर उन्हीं के परिवार ने दी. करीब 40 दिनों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद कॉमेडियन का सुबह 10.20 बजे निधन हो गया. राजू को 10 अगस्त को सीने में दर्द के बाद एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था और जिम में वर्कआउट के दौरान वह गिर गए थे. दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती होने के एक महीने से अधिक समय बाद, राजू वेंटिलेटर पर थे. हाल ही में उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने कहा था कि कॉमेडियन धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे लेकिन बेहोश थे.

जयशंकर ने यूएनजीए प्रमुख को भारत के समर्थन का भरोसा दिया

फैंस को लगा बड़ा सदमा

राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद मशहूर हस्तियां, फैंस और उनके दोस्त सोशल मीडिया पर कॉमेडिन के लिए अपनी भावुक श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच राजू की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प किस्से भी सामने आ रहे हैं. आज हम आपको फिल्मों के लिए उनके प्यार और पागलपन के बारे में बताने जा रहे हैं. शायद ही किसी को पता होगा कि राजू श्रीवास्तव फिल्में देखने के इतने शौकीन थे कि वो दोस्तों से पैसे उधार लेकर फिल्म देखने जाया करते थे.

raju shrivastava
raju shrivastava

ऑटो ड्राइवर बनकर गुजारे दिन

राजू श्रीवास्तव बचपन से ही काफी टैलेंटेंड थे, वो लोगों की हूबहू मिमिक्री कर लिया करते थे. इसके बाद उन्होंने कॉमेडियन बनने का और फिल्मों में आने का सपना देखा. यही सपना लिए जब वो मुंबई पहुंचे तो उन्हें कुछ दिन बाद पैसों की तंगी का सामना करना पड़ा.

इसके बाद उन्हें मजबूरन ऑटो ड्राइवर बनना पड़ा. स्कूल के दिनों में राजू श्रीवास्तव अपने दोस्तों के साथ खूब फिल्मी सीन फिल्माया करते थे. हालांकि उन्होंने कभी फिल्म नहीं देखी थी, क्योंकि उनका मां सख्त मिजाज की थीं. उनकी माता को लगता सिनेमा देखना जैसे शराब पीना. ये बात तब की है, जब वो आठवीं क्लास में पढ़ते थे.

दोस्तों से पैसे उधार लेकर देखी फिल्म

हालांकि इसी दौरान राजू को पता चला कि टिकट खरीद कर कोई भी फिल्म देख सकता है. फिर क्या था, राजू ने अपने दोस्तों से 4-4 आने उधार लिए और कुछ अपनी बचत से पैसे मिलाकर फिल्म देखी. उन्होंने अमिताभ बच्च की फिल्म शोले देखी.                                                                                                                                                     फिल्म का उन पर ऐसा असर हुआ कि एक दिन पोस्टर पर ऐक्ट्रेस अमिता का नाम पढ़कर फिल्म देखने पहुंच गए. वो पूरी फिल्म में अमिताभ बच्चन का इंतजार करते रहे. यहीं से अमिताभ उनके पसंदीदा एक्टर बन गए और तब से वो उनकी मिमिक्री करने लगे. आगे चलकर एक दौर ये भी आया, जब राजू को जूनियर अमिताभ कहा जाने लगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button