main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, दुनिया को हंसाने वाला शख्स आज दुनिया को छोड़कर चला गया !

दुनिया को हंसाने वाला शख्स आज दुनिया को छोड़कर चला गया. पिचले 40 दिनों से वे अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन 41 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें होश नहीं आया था. बीच में कुछ बारक उनकी बेसुधी टूटी थी लेकिन वे सुध में नहीं थे. 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें स्ट्रोक आया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया.

वेंटिलेटर पर थे राजू श्रीवास्तव

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद इलाज के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. बुधार की देर रात से ही उन्हें बार बार दौरे पड़ रगे थे. डॉक्टरों ने जब उनके सिर का सीटी स्कैन किया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन की शिकायत मिली.

अमिताभ बच्चन ने भेजा ऑडियो संदेश

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने बीते दिनों राजू श्रीवास्तव के लिए खास ऑडियो संदेश भेजा था. इसमें अमिताभ ने राजू से कहा था कि राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है. अब उठ जाओ. हम सबको हंसना सिखाते रहो.

हार्ट में मिला था ब्लॉकेज

AIIMS दिल्ली में राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की गई थई. जिसमें हार्ड के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज मिला था.

केशव प्रसाद मौर्या ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा- फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एव हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन से मन व्यथित है. उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.

कानपुरिया थे राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. 25 दिसंबर 1963 को जन्में राजू श्रीवास्तव का बचपन में नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. राजू को बचपन से ही मिमिक्री करने और कॉमेडी करने का शौक था. राजू को पहचान कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से मिली.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button