उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

अस्थाई आइसोलेट गौशाला में लंपी वायरस से ग्रस्त गायों का होगा इलाज

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा (Temporary Isolated Gaushala) प्राधिकरण के द्वारा एक अस्थाई आइसोलेट गौशाला (Temporary Isolated Gaushala) तैयार की गई । ग्रेटर नोएडा में भी इसका असर लगातार देखने को मिल रहा देश भर में लगातार लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ रहा। गौशाला में गायों का वैक्सीनेशन किया जाएगा और उनके चारे और पानी का पूरा इंतजाम भी रखा जाएगा।

पिछले कई दिनों से इस बारात घर में कार्य चल रहा है और गायों के लिए इसको तैयार किया जा रहा है। प्राधिकरण ने चुहड़पुर में बारात घर को अस्थाई आइसोलेट गौशाला बनाया गया है। जिस तरह से ग्रेटर नोएडा में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है उसी को लेकर प्राधिकरण के द्वारा यह कदम उठाया गया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम सलिल यादव ने बताया कि इस गौशाला में लंपी वायरस से ग्रस्त गायों को लाया जाएगा। यहां पर डॉक्टरों की 2 टीम तैनात रहेंगी जो उन गायों की देखभाल करेंगे साथ ही यहां पर आई गायों का वैक्सीनेशन भी कराया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस अस्थाई आइसोलेट गौशाला में करीब 100 गायों को रखा जा सकता है।

इस गौशाला में टीन शेड लगाई गई है। उसके नीचे आसानी से 100 गाय रह सकती हैं।ज़्यादा बीमार गाय के लिए अलग से टैंट लगाया गया है। लक्षण दिखाई देंगे उसे तुरंत गौशाला लाया जाएगा और उसका यहां पर उपचार किया जाएगा। गायों को लाने के लिए भी एक टीम लगाई गई है। जो सूचना के तुरंत बाद गाय को गौशाला तक लेकर आएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button