भाजपा कल आप विधायक सोमनाथ भारती के आवास के बाहर करेगी विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बना रही है। अरविंद केजरीवाल सरकार अब दिल्ली में जमीनों पर कब्जा करने में जुटी है। उन्होंने उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मांग की कि वे डी.डी.ए. की जिन भी जमीनों पर कब्जा किया गया है उन सबकी जांच कराई जाए। गुप्ता ने कहा कि भाजपा इसके खिलाफ कल आप विधायक सोमनाथ भारती के आवास के बाहर प्रचंड विरोध प्रदर्शन करेगी।
आदेश गुप्ता ने कहा कि हौज खास क्षेत्र में प्रसिद्ध डियर पार्क के एक करोड़ों रुपये के हिस्से पर केजरीवाल के खासमखास विधायक सोमनाथ भारती की शह पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि कब्जे का काम वक्फ बोर्ड के सहयोग से कब्रिस्तान के साथ लगती जमीन पर किया गया है जो कि वास्तव में डी. डी. ए. की जमीन है। आदेश गुप्ता ने कहा कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के कब्रिस्तान के भूमि का आवंटन वर्ष 1970 में किया गया था और अब मकसूद्दीन और लियाकत अली ने पार्क की जमीन को भी कब्रिस्तान में शामिल कर लिया है।
रायबरेली में नहाते समय गहरे पानी में डूबे 2 युवक
उन्होंने आरोप लगाया कि यह जमीन डी. डी. ए. की है लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक और केजरीवाल की शह पर जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में मजार बना कर पार्कों को हथियाने के मामलों की भी जांच होनी चाहिए। इतना ही नहीं शराब नीति बनाने में केजरीवाल के करीबी विधायक दुर्गेश पाठक और सौरभ भारद्वाज पार्टनर रहे हैं और उसके माध्यम से भ्रष्टाचार कर पैसों की उगाही करके गुलाबी नोटो की गड्डियां पहुंचा रहे हैं।