main slideप्रमुख ख़बरेंराज्यराष्ट्रीय

नाराज साधु बैंक लूटने पहुंचा घटना का किया फेसबुक लाइव

बेटी (Facebook Live) की पढ़ाई के लिए लोन न मिलने से नाराज तमिलनाडु में एक साधु हाथ में गन लेकर बैंक में पहुंच गया और स्टाफ को बैंक लूटने की धमकी (Facebook Live) दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना तमिलनाडु के तिरुवरूर की है। साधु की पहचान थिरुमलाई स्वामी के रूप में हुई , जो तिरुवरूर जिले के मूलंगुडी गांव में ईदी-मिनाल (थंडर एंड स्टॉर्म) संगमम चलाता है।

उसकी बेटी चीन से मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। साधु उसकी पढ़ाई के लिए ही लोन लेने सिटी यूनियन बैंक पहुंचा जहा स्टाफ ने उनसे लोन के बदले प्रोपर्टी के पेपर मांगे। इस पर साधु ने पूछा कि जब बैंक को पैसा ब्याज के साथ वापस मिल ही रहा है, तो प्रोपर्टी के पेपर क्यों मांगे जा रहे , साधु स्टाफ से कहने लगा कि उन्होंने लोन देने से इनकार किया वह बैंक लूटने आया है।

इसके बाद थिरुमलाई ने फोन निकाला और घटना का फेसबुक लाइव भी किया। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर पहुंची टीम ने साधु को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले कोयम्बटूर से भी ऐसा ही एक मामला साल 2019 में सामने आया था। जब लोन नहीं मिलने से नाराज एक शख्स बंदूक लेकर बैंक में पहुंच गया था। उसने मैनेजर से मारपीट भी की हालांकि, इसके बाद उसे पकड़ लिया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button