सरकार की जिम्मेदारी किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं खाद – जिला अध्यक्ष राधेश्याम

बिछवा – रविवार को ब्लाक सुल्तानगंज के सभागार में क्षेत्रीय किसानों ने एकत्र होकर किसान सभा की बैठक में भाग लिया साथ ही जिसमें क्षेत्र के किसानों ने किसानों की मुख्य समस्याओं को लेकर अपनी मांग रखी साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने की बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई। अपनी मांगों को लेकर किसानों ने जमकर नारेबाजी की। किसान सभा के जिला अध्यक्ष राधेश्याम ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में सरकार को खाद की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें साथ ही किसानों के लिए क्षेत्र में कम से कम 10 नलकूप और दिए जाएं जिससे किसान अपनी फसलों की नियमित रूप से सिंचाई कर सकें साथ ही सूखा से ग्रसित किसानों की सूची तैयार कराने के साथ ही उन्हें मुआवजा जलाया जाए ताकि जिन किसानों की फसलें बाजरा आदि फसल खराब हो गई है।
फसल सूख गई है उन्हें मुआवजा मिल सके साथ ही किसानों ने जमकर नारेबाजी की और उन्होंने यह कहा कि किसानों की प्रत्येक समस्या व मांग के लिए किसान सभा पूरी तरह से तैयार है। किसी भी किसान के प्रति अराजकता का माहौल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राधेश्याम के अलावा मुकुट सिंह उपाध्यक्ष व महावीर प्रसाद पहलाद सिंह मुनेश प्रमोद हरिओम सुरेश दुर्जन लाल विमल दुबे रामअवतार हरि ओम जगदीश महावीर प्रमोद तारा देवी के लावा काफी तादात में किसान मौजूद रहे।
फोटो परिचय ब्लॉक में नारेबाजी करते किसान सभा के लोग