राष्ट्रीय

यसबीआई ने माफ किया मोबाइल फंड ट्रांसफर (fund transfer)पर एसएमएस चार्ज,

नई दिल्ली=देश का सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी राहत दी है। ऐसे यूजर्स, जो मोबाइल से फंड ट्रांसफर करते हैं, उन्‍हें एसएमएस चार्ज नहीं देना होगा। बैंक ने घोषणा करते हुए बताया कि मोबाइल फंड ट्रांसफर (fund transfer) पर एसएमएस चार्ज माफ कर दिया गया है। इसका मतलब है कि यसबीआई यूजर्स बिना किसी अतिरिक्‍त चार्ज के लिए यूएसएसडी सुविधाओं की मदद से आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।

यसबीआई ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर करते हुए कहा कि “मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब एसएमएस शुल्क माफ! उपयोगकर्ता अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।” इसमें आगे कहा गया है कि उपयोगकर्ता बिना किसी अतिरिक्त लागत के सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें पैसे भेजने, पैसे का अनुरोध, खाता शेष, मिनी स्टेटमेंट और यूपीआई पिन बदलना शामिल है।

यूएसएसडी क्‍या है?
यूएसएसडी या अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा का उपयोग आमतौर पर टॉक टाइम बैलेंस या खाता जानकारी की जांच करने और मोबाइल बैंकिंग लेनदेन के लिए किया जाता है। यह सर्विस फीचर फोन पर काम करती है और इस सर्विस का उपयोग करके कोई भी यसबीआई ग्राहक लाभ उठा सकता है। इस फैसले से फीचर फोनन वाले यूजर्स को फायदा होगा।

65 फीसदी से अधिक फीचर फोन यूजर्स
फीचर फोन का उपयोग करने वाले यूजर्स देश के 1 अरब से अधिक मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं में से 65% से अधिक शामिल हैं। अब ऐसे यूजर्स बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के लेनदेन और अन्‍य काम कर सकते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में यसबीआई ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट में 70 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की थी। इस वृद्धि के साथ, एसबीआई की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, संशोधित दर अब 13.45% है। नई दर 15 सितंबर से प्रभावी है। बैंक ने भी आधार दर को समान आधार अंक बढ़ाकर 8.7 प्रतिशत कर दिया है, जो आज से प्रभावी है।

बता दें कि बैंक तिमाही आधार पर बीपीएलआर और आधार दर दोनों में संशोधन करता है। आने वाले दिनों में अन्य बैंकों द्वारा भी एसबीआई द्वारा उधार दर में संशोधन किए जाने की संभावना है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button