main slideअपराधराज्य

आरोपी छात्रा के मोबाइल में ये मिला, हॉस्टल में थीं 4000 छात्राएं !

मोहाली के एक निजी यूनिवर्सिटी की छात्राओं के वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले की जांच करने एडीजीपी गुरप्रीत कौर देव हॉस्टल पहुंचीं। उन्होंने बताया कि हॉस्टल में चार हजार लड़कियां रहती हैं। इस हॉस्टल में नए सत्र की लड़कियां हैं। यही वजह है कि एक-दूसरे को कम ही जानती हैं। एक साथ तीन से चार लड़कियां रहती हैं। ये छात्राएं दो हफ्ते पहले ही हॉस्टल आई थीं। आरोपी लड़की कॉमन वॉशरूम में दरवाजे के नीचे से कुछ फोटो ले रही थी। उन्होंने वार्डन से इसकी शिकायत की। वार्डन ने उससे पूछताछ की लेकिन फोन चेक नहीं किया।

मोबाइल से किसी लड़की का कोई संदिग्ध वीडियो या फोटो नहीं मिली

प्रेसवार्ता के दौरान एडीजीपी ने कहा कि प्राथमिक जांच के दौरान आरोपी छात्रा के फोन में किसी लड़की की कोई आपत्तिजनक वीडियो या फोटो नहीं मिली है। जो वीडियो मिली हैं, वह आरोपी छात्रा की ही हैं। यह वीडियो और फोटो उसने शिमला में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को भेजी हैं। हालांकि यह गलत है, क्योंकि लड़का आरोपी लड़की को भी फोटो भेजकर ब्लैकमेल कर सकता था। पहले भी साइबर सेल के पास ऐसा मामला आ चुका है।

एडीजीपी गुरप्रीत कौर बोलीं- कोई लड़की चोटिल नहीं और न किसी की मौत हुई

रात को हुई घटना को लेकर एडीजीपी ने कहा कि घटना में कोई लड़की चोटिल नहीं हुई है और न किसी की मौत हुई है। इस पर एडीजीपी से सवाल पूछा गया कि रात को जो एंबुलेंस आई और वार्डन से बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है फिर वह कैसे बनाया गया, इस पर बचाव करते हुए एडीजीपी ने कहा कि उन्हें सुबह ही डीजीपी ने फोन करके मामले के बारे में बताया है। वीडियो उन्होंने देखा नहीं है, बस एसएसपी ने जानकारी दी है। इसकी जांच करेंगे।

मोहाली के एक निजी यूनिवर्सिटी की छात्रा
मोहाली के एक निजी यूनिवर्सिटी की छात्रा

पुलिस ने माना सीयू प्रबंधन ने नहीं की ठीक तरीके से सुनवाई

प्रेसवार्ता के दौरान एडीजीपी ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन की मामले में बड़ी लापरवाही रही है। छात्राओं के मामले को ठीक से सुना नहीं गया। छात्राओं के बयान के दौरान भी यह बात सामने आई।

उनकी बात को सुना जाता तो इस तरह की स्थिति नहीं बनती। पीड़ित लड़कियों ने बताया कि वीडियो बनाने वाला मामला वार्डन तक सीमित रखा था लेकिन अन्य लड़कियों ने मामले को तूल दे दिया।

वायरल वीडियो में पुलिस बिना किसी दबाव के जांच करे: जसवीर सिंह गढ़ी

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि मोहाली जिले में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं का वीडियो बनाकर वायरल होने के मामले में पुलिस बिना किसी दबाव के जांच करे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें शामिल सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए।

गढ़ी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में पढ़ रही बेटियों की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करना बेहद चिंताजनक और निंदनीय है। बहुजन समाज पार्टी पंजाब के विद्यार्थियों के साथ खड़ी है। हम किसी भी छात्र को तंग नहीं होने देंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button