main slideबडी खबरें

आपको पाकर धन्य हो गए’- कंगना रनौत- अनुपम खेर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी को हर कोई जन्मदिन की बधाई दे रहा है. ऐसे में हर कोई देश के नेता को जन्मदिन की बधाई दे रहा है. इस कड़ी में बॉलीवुड के स्टार भी पीछे नहीं है. बता दें, नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वाडनगर में हुआ था. नरेंद्र देश के 41वें प्रधानमंत्री हैं. उनका पहला प्रधानमंत्री कार्यकाल साल 2014-2019 तक रहा. वह दूसरी बार साल 2019 में देश के 14वें प्रधानमंत्री बने. इस मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भेजी हैं. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने पीएम मोदी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. इसके साथ ही अनुपम खेर ने भी मोदी को शुभकामनाएं नहीं दी है.

 

कंगना ने ये पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा ह्यहैप्पी बर्थडे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस ग्रह पर सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक, क्या ही अविश्वसनीय यात्रा है.

हम आपके लंबे जीवन की कामना करते हैं, लेकिन राम की तरह, कृष्ण की तरह, गांधी की तरह, आप अमर हैं. आपकी विरासत को कोई मिटा नहीं सकता, इसलिए मैं आपको अवतार कहती हूंङ्घ आपको हमारे नेता के रूप में पाकर धन्य हो गए.

अनुपम ने बधाई देते हुए लिखा है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई! प्रभु आपको लम्बी और स्वस्थ आयु प्रदान करें! आप अपनी शपथ में ली हुई हर ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयत्न कर रहें है और आने वाले कई सालों तक करते रहेंगे! आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद!

पहली बार चिनूक हेलिकॉप्टर उड़ाएंगी वायुसेना की महिला पायलट

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button