उत्तर प्रदेशराजनीति

प्रसपा शिविर कार्यालय में ‘यदुकुल पुनर्जागरण मिशन’ की एक दिवसीय बैठक संपन्न

बैठक में प्रसपा प्रमुख और ‘यदुकुल पुनर्जागरण मिशन’ के संरक्षक श्री शिवपाल सिंह यादव जी, पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री एवं ‘यदुकुल पुनर्जागरण मिशन’ के अध्यक्ष श्री डी पी यादव जी और चिंतक और मिशन के संस्थापक सदस्य श्री भरत गांधी उर्फ विश्वात्मा जी के साथ ही सरोजनी नगर के पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर यादव , ठाकुरद्वारा के पूर्व विधायक श्री विजय सिंह यादव, बिसवां के पूर्व विधायक श्री रामपाल यादव, उन्नाव के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राम कुमार यादव, प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदित्य यादव और फर्रुखाबाद के पूर्व विधायक श्री नरेंद्र सिंह यादव सहित यदुवंशी समाज के ढेरों हस्ताक्षर उपस्थित थे।

  • हम यहां यदुवंश पुनर्जागरण मिशन के तहत एकत्रित हुए हैं। आज समाज के सभी पिछड़े लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हम सब मिलकर सामाजिक न्याय के लिए लड़ेंगे। इसका विस्तार पूरे देश में करेंगे – शिवपाल यादव
  • किसानों के लिए एमएसपी का कानून बनाया जाए 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवाओं को नौकरी दी जाए या 8000 महीना मानदेय दिया जाए – शिवपाल यादव
  • आज समाज में अगड़े पिछड़े सभी परेशान हैं। संगठन लोगों के अधिकारों के लिए लड़ेगा। हम अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग करते हैं – डी पी यादव
  • हमारी मांग है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन हो सभी जगह पर जाति जनगणना कराई जाए – भरत गांधी
  • प्रसपा की बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यकारणी गठित करेंगे और शोषितों वंचितों की आवाज उठाएंगे – आदित्य यादव

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button