main slideअंतराष्ट्रीय

ब्राजील तक में महंगाई की वजह से बदतर हालात

दुनिया (worse conditions) के सबसे ज्यादा आर्थिक असमानता वाले लैटिन अमेरिकी देशों- मैक्सिको, अर्जेंटीना, कोलंबिया और पेरु से लेकर ब्राजील तक में महंगाई की वजह से हालात बदतर (worse conditions) होते जा रहे हैं।दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी की मार अमीरों की तुलना में गरीबों पर ज्यादा पड़ रही है, जिनकी औसत रोजाना खर्च क्षमता 1.90 डॉलर (150 रु.) से कम है।अकेले ब्राजील में 3.30 करोड़ लोग भुखमरी के कगार पर हैं, जो 2004 के बाद सबसे अधिक है।

इससे इन देशों में न सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता का खतरा पैदा हो गया है, बल्कि गृह युद्ध जैसी स्थिति का खतरा बढ़ गया है, जो दुनिया के लिए एक चेतावनी है। वैश्विक स्तर पर खाद्य और ईंधन की कीमतों को कम करने का सरकारों पर दबाव है।

सिटीग्रुप के मुख्य अर्थशास्त्री एर्नेस्टो रेविल्ला ने कहा, ‘महंगाई का यह दौर गरीबों और आय के समान बंटवारे के लिए ज्यादा हानिकारक है। इससे यह स्पष्ट है कि अब अशांति की ज्यादा आशंका है। लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों के आर्थिक आयोग के मुताबिक, मध्य वर्ग के ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है, जो अपनी संभावनाओं को खत्म होता देख रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button