main slideअंतराष्ट्रीय

पुतिन से मीटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए शाहबाज

ताशकंद । उज्बेकिस्तान (Shahbaz gets trolled) के समरकंद में SCO समिट चल रही है। इस बैठक से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मिले। मीटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ की शाहबाज सोशल मीडिया (Shahbaz gets trolled) पर ट्रोल हो गए। इस मीटिंग में भारत के PM नरेंद्र मोदी समेत आठ देशों के लीडर शामिल होंगे। SCO सम्मेलन दो भागों में होगा। एक सत्र में केवल SCO सदस्य शामिल होंगे। वहीं, दूसरे सत्र में अतिथि देश भी शामिल होंगे। दरअसल, मंच पर बैठे शाहबाज शरीफ ईयरफोन नहीं लगा पा रहे थे। उन्हें संघर्ष करता देख पुतिन भी हंस पड़े।

उन्होंने कई बार ट्रांसलेटर टूल को लगाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। परेशान होकर उन्होंने मदद मांग ली। शाहबाज ने कहा- क्या कोई मेरी मदद कर सकता है? एक सहायक उनकी तरफ दौड़ा और ईयरफोन लगाया। लेकिन उनके कान से ईयरफोन फिर से गिर गया। यह देख पुतिन को हंसी आ गई। राष्ट्रपति पुतिन ने मीटिंग के दौरान पाक PM से कहा कि रूस उनके देश में गैस की आपूर्ति कर सकते है।

साथ ही रूस के पास एनर्जी सेक्टर में कुछ अच्छे प्रोजेक्ट है जो वह पाकिस्तान में शुरू कर सकते है। दो साल में SCO की यह पहली इन-पर्सन मीटिंग है। कोविड के चलते पिछली दो समिट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही हुई। दो साल में SCO की यह पहली इन-पर्सन मीटिंग है। कोविड के चलते पिछली दो समिट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही हुई। इस मीटिंग में भारत के PM नरेंद्र मोदी समेत आठ देशों के लीडर शामिल होंगे। SCO सम्मेलन दो भागों में होगा। एक सत्र में केवल SCO सदस्य शामिल होंगे। वहीं, दूसरे सत्र में अतिथि देश भी शामिल होंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button