निपुण भारत प्रशिक्षण चार दिवसीय का समापन
भोगांव (मैनपुरी )15 सितंबर 2022 – ब्लॉक शैक्षिक संसाधन केंद्र भोगांव पर निपुण भारत प्रशिक्षण चार दिवसीय का समापन अनुपम शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तानगंज ने किया। जिसमें उन्होंने कहा किस शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग अधिक से अधिक शिक्षक, शिक्षामित्र कक्षा 1 से 3 तक अवश्य करें । कक्षा में गणित के वर्क कार्ड ,पोस्टर्स को अवश्य महत्व दें प्रत्येक विद्यालय में गणित किट और वर्क कार्ड उपलब्ध हैं, उसको कक्षा एक में अवश्य कराएं, जिससे बच्चों में सीखने की क्षमता का विकास हो सके।
बुनियादी भाषा और गणित के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रभावी शिक्षण आधारशिला क्रियान्वयन का एवं पुस्तक का प्रयोग अधिक से अधिक करें। रामकुमार एआरपी ने गणित पर चर्चा करते हुए कहा के स्वतंत्र रूप से खेल और खोजी प्रवृत्ति को बढ़ावा देना शिक्षक का महत्वपूर्ण दायित्व बनता है। अधिगम सामग्री परिवेश से एकत्रित कर दैनिक जीवन में जोड़ने में सहायता करती है । प्रत्येक शिक्षक अपने परिसर से परिवेश से शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग शिक्षण कार्य में करें ताकि कक्षा रोचक और प्रभावी बन सके। इस अवसर पर धीरज कुमार, शिवम कुमार दीक्षित, अगम कुमार दीक्षित , अवनीन्द्र कुमार ने विभिन्न कौशलों पर चर्चा की।