main slideउत्तर प्रदेश
दहेज लोभियो ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला !

बिछवा – बिछवा थाना क्षेत्र के गांव तिसौली निवासिनी एक विवाहिता को मारपीट कर उसके ससुराली जनों ने घर से बाहर निकाल दिया है साथ ही उसका 2 वर्ष का बालक भी ले लिया है मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव तिसौली निवासिनी रंजना पुत्री राकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी 17 /7/ 2019 को उसके पिता ने हिंदू रीति-रिवाज से राहुल पुत्र फूल सिंह निवासी नगला केवल थाना देहात कोतवाली एटा के साथ की थी शादी में सामर्थ्य अनुसार दान दहेज दिया था शादी के बाद ₹50000 की अतिरिक्त मांग करने लगे जब नहीं दिया तो उसके साथ सास रेखा देवी पत्नी फूल सिंह देवर रवि व पति राहुल ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया साथ ही उसका 2 साल का बालक भी ले लिया है मामले की की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।