main slideअपराध
सर्राफा व्यवसाई के साथ लूट कांड में आरोपी को पुलिस ने चोरी की बाइक में तमंचा सहित किया गिरफ्तार।
बिछवा- थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव भनऊ के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान एक सर्राफा व्यवसाई के साथ लूट कांड में शामिल एक आरोपी को सोने के जेवरात व चोरी की बाइक व तमंचा सहित गिरफ्तार किया है जिसे लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है।थाना अध्यक्ष अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हमराह के साथ गश्त पर थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि हनु खेड़ा पर स्थित देश दीपक पुत्र सोबरन सिंह निवासी अलीपुर खेड़ा की जो बबीना के समीप लूट 20/ 7/ 2022 को हुई थी का आरोपी भनऊपुल के समीप खड़ा है। पुलिस ने उसकी बात पर भरोसा कर वहां से एक युवक अरुण कुमार पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी नगला परम थाना नयागांव एटा को 315 बोर का तमंचा पीली धातु का सामान सोने चांदी के जेवरात के साथ एक चोरी की बाइक बरामद की है पुलिस ने उसे लिखा पढ़ी पड़ी कर जेल भेज दिया।