main slideप्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीयशिक्षा - रोज़गार

ओजोन दिवस मनाने के पीछे क्या है कारण !

हर साल 16 सितंबर का दिन पूरी दुनिया में ओजोन दिवस के रूप में मनाया जाता है. हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन को सबसे जरूरी मानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओजोन इससे भी ज्यादा जरूरी है. ऐसे में इस दिवस को मनाने के पीछे का कारण पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ओजोन दिवस क्यों मनाया जाता है.

ओजोन डे का इतिहास क्या है?

  • बता दें कि 19 दिसंबर, 1994 को संयुक्त राष्ट्र महासभा  ने 16 सितंबर को ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया.
  • 16 सितंबर 1987 को संयुक्त राष्ट्र और 45 अन्य देशों ने ओजोन परत को खत्म करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए थे.
  • मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का उद्देश्य ओजोन परत की कमी के लिए जिम्मेदार पदार्थों के उत्पादन को कम करना है, जिससे ओजोन परत की रक्षा हो सके.
    पहली बार विश्व ओजोन दिवस 16 सितंबर 1995 में मनाया गया था.

क्या है ओजोन परत?

पृथ्वी के वायुमंडल की एक परत है, जिसे ओजोन परत कहते हैं. ये परत न केवल हमें सूरज से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है बल्कि हानिकारक किरणों से होने वाली समस्याओं के दूर रखती है. ओजोन की परत की खोज 1913 में फ्रांस के भौतिकविदों फैबरी चार्ल्स और हेनरी बुसोन ने की थी. ओजोन आक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button