यूपी में मानसून की जोरदार वापसी के साथ 42 जिलों में बारिश का अलर्ट
कानपुर । यूपी (strong comeback) में मानसून की जोरदार वापसी (strong comeback) हो गई है। गुरुवार देर रात से बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह भी जारी रहा। लखनऊ, कानपुर, नोएडा समेत कई जिलों में रात से ही बारिश हो रही है।
दोपहर 12 बजे के बाद ठंड हवाओं का सिलसिला जारी हुआ। इन हवाओं के आने से ये माना जाता है कि मानसून की रवानगी हो गई है, लेकिन अरब सागर से आ रही नम हवाओं ने बारिश का दौर फिर से शुरू कर दिया।
यही कारण है कि आखिरी पड़ाव में जमकर बारिश हो रही है। 18 सितंबर तक यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को कानपुर में सबसे अधिक 80 मिमी. बारिश एक दिन में इस सीजन में दर्ज की गई है।
अभी और मौसमी सिस्टम बंगाल की खाड़ी में डेवलप हो रहे हैं, हो सकता है पूरे सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहे। प्रयागराज से लेकर अलीगढ़, नोएडा तक आसमान में बादलों का डेरा है।
मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को प्रदेश के 42 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो 10.6 मिलीमीटर औसत बारिश पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड की गई है।
यह औसत अनुमान से 65% ज्यादा है। लगातार हो रही बारिश के चलते बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज का मैच तक रद्द करना पड़ा।