जीवाजी यूनिवर्सिटी में बीएड के एग्जाम में नकल का अजीबोगरीब मामला

ग्वालियर । ग्वालियर (strange case) की जीवाजी यूनिवर्सिटी में बीएड के एग्जाम में नकल का अजीबोगरीब मामला (strange case) सामने आया है। यहां बीएड सेकेंड सेमेस्टर की एक छात्रा हथेली पर 15 प्रश्नों के उत्तर लिखकर परीक्षा देने आई थी।
मामले में गठित अनुचित साधन के प्रयोग वाली कमेटी जल्द ही सबूतों के आधार पर फैसला सुनाएगी। शब्द बेहद छोटे थे, लेकिन इतने स्पष्ट थे कि साफ समझ में आ रहे थे। हैरत की बात यही है कि परीक्षा में उसमें से कई प्रश्न पूछे भी गए थे। संभवत: इस तरह की नकल का यह पहला प्रकरण बताया जा रहा है।
एग्जामिनर ने उसे नकल करते पकड़ लिया। समस्या तब हो गई, जब नकल का केस बनाते समय सामग्री जब्त करने की बात आई।
यहां रूम नंबर-8 में तैनात महिला पर्यवेक्षक को छात्रा स्मृति कुमारी पर बार-बार हथेली देखने से शक हुआ। महिला पर्यवेक्षक छात्रा के पास पहुंची तो उसके बाएं हाथ की हथेली में प्रश्नों के उत्तर लिखे मिले। छात्रा ने सलीके से हथेली से उंगलियों तक लिखा था।
आखिरकार हथेली को जेरॉक्स मशीन पर रखकर उसकी कॉपी इमेज जब्त की गई। घटना बुधवार शाम की है। अब कॉलेज की समिति के सामने केस को रखा जाएगा।
समस्या थी कि हथेली को कैसे जब्त कर सकते थे? समाधान के रूप में हथेली की फोटो कॉपी कराई गई। अब हाथ की फोटो कॉपी करके मूल कॉपी से उसे लगाया गया है। केस बनाने के बाद छात्रा को दूसरी कॉपी दे दी गई।