बडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

हिसार जिले में बढ़ रहे डेंगू के मामले

हिसार । हरियाणा (cases of dengue) के हिसार जिले में डेंगू के मामले (cases of dengue) बढ़ते जा रहे हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा के अनुसार, मंगलवार को डेंगू के 8 नए मामले सामने आए। जिले में अभी 17 सक्रिय मरीज हैं। पंचकूला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आकर मंगलवार को अधिकारियों से बैठक की और बढ़ते मामलों पर रिपोर्ट भी तैयार की।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों में कूलरों और अन्य जगहों पर खड़े पानी में लारवा मिलने पर उन्हें चेतावनी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। वहीं संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 59 है। अभी तक 881 डेंगू संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 59 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला। 41 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके हैं। एक मरीज की मृत्यु हुई है।

गंबूजिया मछली स्वास्थ्य विभाग अपनी फिश हैचरी में तैयार करता है। स्वास्थ्य विभाग घर- घर जाकर एंटी लारवा एक्टिविटी कर रहा है। मरीज मिलने पर ब्लड सैंपल लेकर स्लाइड बनाई जाती है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पताल में डेंगू वार्ड भी तैयार किया है।

इसमें मच्छरदानियां भी लगाई गई हैं। दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग ने शहर और कस्बों के तालाबों में गंबूजियां मछली छोड़ी है। यह मच्छरों के लारवा खाती है। स्वास्थ्य विभाग पूरे जिले के तालाबों में गंबूजियां मछली छोड़ेगा, ताकि मच्छरों के लारवा को खत्म किया जा सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button