रेवाड़ी । रेवाड़ी जिले (breaking the shutter) के गांव भाड़ावास में चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर (breaking the shutter) लाखों रुपए की चोरी की। चोर दुकान से 2 किलो चांदी, सोना और 6 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौके से काफी सबूत एकत्रित किए है। बनवारी लाल की तरफ से पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाया कि 200 मीटर दूर पुलिस चौकी में खुद जाकर सूचना दी, लेकिन उसके बाद भी पुलिस नहीं आई। बाद में डायल-112 पर सूचना देने पर पुलिस पहुंची। अर्ध रात्रि चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़ दिया।
साथ ही अंदर रखी तिजौरी का भी ताला तोड़ा और उसमें रखी 2 किलो चांदी, लाखों रुपए के सोने के आभूषण और 6 हजार रुपए कैश चोरी कर लिए।बुधवार सुबह जब वह उठे तो शटर टूटा हुआ और अंदर सारा सामान बिखरा मिला। तिजौरी चैक करने पर आभूषण गायब मिले।
बनवारी लाल ने बताया कि उनकी दुकान से गांव भाड़ावास पुलिस चौकी की दूरी महज 200 मीटर है। वह खुद चौकी में पहुंचकर चोरी की जानकारी देने पहुंचे, लेकिन उसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में डायल 112 पर सूचना दी गई।डायल 112 से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गांव भाड़ावास चौकी पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाए।