टोंक । निवाई (winning) में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे। इस मौके कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, एसपी मनीष त्रिपाठी, निवाई विधायक प्रशांत बैरवा, निवाई के पूर्व MLA कमल बैरवा, बामनवास विधायक इंदिरा मायाराम समेत कांग्रेस के प्रहलाद नारायण बैरवा, शिवजी राम मीणा, हंसराज गाता आदि (winning) मौजूद रहे।
पीएम कह रहे हैं कि टीका बन गया है, लेकिन सच तो यह है कि अभी उसकी टेस्टिंग चल रही है। गहलोत मंगलवार को निवाई में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के दौरान यह बात कही। पूर्व डिप्टी सी एम सचिन पायलट समर्थकों ने गहलोत के सामने जमकर सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए। हालांकि गहलोत कार्यकर्ताओं हाथ हिलाकर आगे बढ़ गए।
इस दौरान पायलट समर्थकों को पुलिस कर्मी शांति बनाये रखने के लिए समझाइश करते रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अभी लंपी का प्रकोप चल रहा है। गायें तड़फ-तड़फ कर मर रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसका टीका नहीं बना सकी है। हालत यह है कि बकरियों का टीका गायों के लगाया जा रहा है।
CM गहलोत आज निवाई के झिलाई रोड के पास चल रही ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में पहुंचे और खिलाडियों का हौंसला बढ़ाया। उदबोधन खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत मंच से नीचे उतर कर खिलाडियों और कार्यकर्ताओं से मिलने दर्शक दीर्घा में पहुंचे। जहां शुरुआत में ही उन्हे पायलट समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सामना करना पड़ा।