राज्यराष्ट्रीय

घोषणा-पत्र में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा करेगी पार्टी

नई दिल्ली । भाजपा (manifesto) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी अपने मेनिफेस्टो में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दोबारा देने का वादा (manifesto) करेगी। केंद्रीय मंत्रियों में गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष जैसे नेताओं का भी दौरा कराया जाएगा।

अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए सरकार के दिग्गज नेताओं के दौरे का कार्यक्रम भी बनाया जा रहा है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि अगले दो-तीन महीने में जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा हो सकती है। जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक में तय किया गया था कि चुनाव में भाजपा राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा करेगी।

आजाद का कहना है कि जहां तक राज्य का दर्जा वापस दिलाने की बात है यह काम केंद्र सरकार कर सकती है। आजाद के इस बयान से संदेश गया है कि राज्य का दर्जा सिर्फ भाजपा ही बहाल कर सकती है। ऐसे में चुनाव में भाजपा को फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है। आजाद ने कहा था- आर्टिकल 370 की बहाली का सपना न देखें कश्मीरी हाल ही में कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली नहीं होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button