
जयपुर । राजस्थान (good rainy season) में अच्छी बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है। बीते 48 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों (good rainy season) में बारिश हुई। इससे तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट रही है। तेज गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है।
इससे पहले 1944 में जून, जुलाई और अगस्त महीने के दौरान प्रदेश में कुल 611 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। माना जा रहा है कि सितम्बर महीने में 78 साल पुराना 1944 का सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है । उधर, मौसम विभाग की रिपोर्ट देखें तो पिछले 24 घंटे में दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जालोर, बीकानेर और बाड़मेर जिले के कई इलाकों में बरसात हुई।
सबसे ज्यादा बारिश जोधपुर के बालेसर में 44MM हुई।इन क्षेत्रों में तापमान दो दिन पहले तक 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दो दिन से हो रही बारिश का यह दौर अभी जारी रहेगा और लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत रहेगी। अब मानसून दोबारा से जोर पकड़ेगा।
बारिश का यह दौर 15 सितंबर या उससे बाद तक जारी रह सकता है। वैसे तो राजस्थान से मानसून की विदाई 15 सितंबर के बाद से होती है, लेकिन इस बार यह कुछ लेट तक सक्रिय रह सकता है।इसी तरह लोहावट में 20, जालोर में 19 और बाड़मेर के समदड़ी में 27MM पानी बरसा।
बीकानेर के नोखा और पुंगल में 15MM, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 33, सलोपत में 24, बांसवाड़ा शहर में 22, डूंगरपुर के चिकली में 17MM बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में पिछले 2 दिन से हो रही हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है।
चूरू में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस था, वह गिरकर 37.4 डिग्री पर पहुंच गया। राजस्थान में मानसून के दौरान 1 जून से 8 सितंबर तक कुल 546.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि सामान्य तौर पर 402.5 मिलीमीटर बारिश होती है।