उत्तर प्रदेशबडी खबरेंराज्य

बुलडोजर ने बचाई दुकानदार की जान

कटनी । यूपी (shopkeeper’s life) में अपराधियों के घर पर चलने वाला बुलडोजर मध्यप्रदेश में एंबुलेंस के काम आ रहा है। मामला प्रदेश के कटनी जिले का है। बरही थाना क्षेत्र में खितौली रोड पर सोमवार को दो बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में महेश के पैर में फ्रैक्चर (shopkeeper’s life) निकला। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

महेश मोटरबाइंडिंग का काम करता है। हादसे में गैरतलाई गांव के महेश बर्मन (25) को गंभीर चोट आई थी। वह दर्द से कराह रहा था, लेकिन सड़क से गुजरने वाले किसी वाहन चालक ने उसकी मदद नहीं की। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद उन्होंने घायल को ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया था, लेकिन आधे घंटे के बाद भी वो नहीं आई।

ऐसे में घायल की बिगड़ती हालत को देख उसे खुद ही जेसीबी से अस्पताल ले जाना पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने ऑटोवालों से भी मदद मांगी थी, लेकिन कोई नहीं रुका। जहां हादसा हुआ, वहां पास ही में पुष्पेंद्र विश्वकर्मा की ऑटोमोबाइल की दुकान है। उनके पास JCB है। उन्होंने अपने दोस्त रफीक की मदद से घायल को JCB के सामने वाले हिस्से (लोडिंग बकेट) में लेटाया और उसे बरही कम्युनिटी हेल्थ सेंटर लेकर पहुंचे।  इसके बाद एक दुकानदार अपनी JCB के लोडिंग बकेट में ही उठाकर घायल युवक को अस्पताल ले गया। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button