main slideउत्तर प्रदेश

राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु पात्र प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक,  अध्यापक के चयन राज्य स्तरीय चयन समिति करेगी

लखनऊ: 12 सितम्बर, 2022 -प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालय में योग्यता को बढ़ावा देने के लिए राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय एवं संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, अध्यापक को राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालय (वित्त विहीन) के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, अध्यापक को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन के संबंध में निर्धारित गाइडलाइन्स में संशोधित करते हुये नवीन नीति निर्धारित की गयी है।

उक्त जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव माध्यमिक दीपक कुमार ने बताया कि नवीन नीति के तहत शिक्षा दिवस 05 सितम्बर के अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रदान करने हेतु राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त हाईस्कूल, इण्टर कॉलेज एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों के नियमित सेवारत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, अध्यापक के चयन हेतु विचार किया जायेगा। इसके अलावा राज्य अध्यापक पुरस्कार कि विभिन्न श्रेणियों के 18 अभ्यार्थियों को दिया जायेगा।

विभिन्न श्रेणियों में प्रधानाचार्य के 02, प्रधानाध्यापक के 02, भाषा शिक्षक के 03, गणित शिक्षक के 02, विज्ञान शिक्षक के 03 मानविकी वर्ग के शिक्षक के 03 तथा कृषि, वाणिज्य, कला, संगीत तथा व्यायाम शिक्षक के 03  इस प्रकार कुल 18 अभ्यार्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होने बताया कि राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु पात्र प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, अध्यापक के चयन हेतु समिति गठित कि जायेगी। इस राज्य स्तरीय समिति में अध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव माध्यमिक शिक्षा होगें तथा सदस्यगण में विशेष सचिव, संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा निदेशक एस.सी.ई.आर.टी. अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि होंगे। सदस्य सचिव में शिक्षा निदेशक माध्यमिक होंगे।

निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button