शिक्षक ही देश के सच्चे कर्णधारः अनुपम शुक्ला

मैनपुरी- नगर के ब्लॉक शैक्षिक संसाधन केंद्र भोगांव पर चल रहे चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण के प्रथम चरण रविवार को समापनहो गया जिसमे मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी ने उपस्थित शिक्षको को कई दिशा निर्देश देते हुये शिक्षा की नवीन प्रणाली से भी अवगत कराया। रविवार को प्रशिक्षण के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा एक शिक्षक ही देश के स्वणर््िाम भविष्य का निर्माता होता है शिक्षको कें कुशल मार्गदर्शन से ही छात्र देश एंव समाज के विकास मे भागीदार बनते है।
शेयर बाजार की तेज शुरुआत, 60,000 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी
प्रशिक्षण के समापन पर खण्ड शिक्षाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से निपुण भारत मिशन के लिए विद्यालय स्तरीय कार्ययोजना बनाने एवं निपुण भारत लक्ष्यों को आत्मसात करने के लिए भी कहा है ताकि बच्चो को शिक्षा देकर स्वावलम्वी बनकर देश के बिकास मे भागीदार बन सके। इस मौके पर प्रशिक्षण संदर्भदाता,अगम दीक्षित, अवनिंद्र कुमार, शिवओम दीक्षित,धीरज राजपूत, रामकुमार आदि मौजूद थे। – बीआरसी पर चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण का खण्ड शिक्षाधिकारी ने किया समापन .