राज्यराष्ट्रीय

स्नेकमैन की कोबरा के डसने से मौत

सरदार शहर । चूरू जिले (bite death) के सरदार शहर कस्बे में स्नेकमैन नाम से मशहूर विनोद तिवाड़ी (45) की कोबरा के डसने से मौत (bite death)हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। एक साथ पांच-पांच ब्लैक कोबरा जैसे जहरीले सांपों को इन्होंने काबू किया था। सांप, गोह, गोहिरे को मारने नहीं देते थे, बल्कि इन्हें बचाने के लिए खुद पहुंच जाते थे, आसानी से इन जानवारों को पकड़कर जंगल में रेस्क्यू कर देते थे।

उस दौरान उनका जी घबराने लगता है, पास ही स्थिति नागरिक उन्हें संभालते हैं तो उन्होंने आखिरी बोला कि आज जच(बुरी तरह से डस लिया) गया लगता है, इसी के साथ जमीन पर गिर गए और सांसें थम गईं। तिवाड़ी शहर के वार्ड 21 के गोगामेड़ी के पास में शनिवार को सुबह 7 बजे एक कोबरा का रेस्क्यू कर रहे थे। विनोद ने कोबरा को पकड़ कर बैग में डाल लिया था, तभी सांप ने उनकी उंगली पर डस लिया।

डंक लगने का एहसास हुए तो विनोद खड़े हुए और कुछ कदम चले तभी बेहोश हो कर गिर पड़े। कुछ ही सेकेंड में उनकी मौत हो गई।रविवार को उनके निजी निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और कच्चा बस स्टैंड मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button