उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू

लखनऊ । मानसून (movement of clouds) का असर कम हो गया है। बारिश कम होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी फेल हो रही है। तब ही मामूली बारिश होगी। इस दौरान मामूली हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को गर्मी में हल्की राहत रहेगी।

1 सितंबर को बारिश के बाद भींगा सितंबर होने का दावा किया गया। लेकिन, दो दिन बाद ही खिली धूप दावे की हवा निकालती दिखी। अब आसमान में एक बार फिर बादलों की आवाजाही (movement of clouds) शुरू हुई है। अचानक से बनने वाली नमी की वजह से कभी भी किसी भी जिले में बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग ने रविवार को यूपी के 12 जिलों में मामूली बरसात का अलर्ट जारी किया है।प्रदेश में अबतक 46% कम बरसात रिकॉर्ड की गई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून शुरू होने से अब तक 349.8 में 7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। अनुमान था कि 653.3 मिलीमीटर पानी बरसेगा।

मगर, अनुमान से 46% बारिश हुई। वहीं, रविवार को प्रदेश में उमस भरी गर्मी जारी रहेगी। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो बीते 24 घंटे में 1.2 मिलीमीटर बारिश पूरे प्रदेश भर में रिकॉर्ड की गई है। आज के आसार कम हैं लेकिन, दिन भर ठंडी हवाएं चलेंगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button