लखनऊ में ट्रैफिक जाम पुलिस कमिश्नर CP का प्लान तैयार
लखनऊ । लखनऊ (traffic jam) में आए दिन ट्रैफिक जाम (traffic jam) लग रहा है। इससे निपटने के लिए पुलिस कमिश्नर यानी CP ने प्लान तैयार कर लिया है। ताकि बाजारों में ट्रैफिक की समस्या न पैदा हो। वहीं टैंपो-टैक्सी संगठनों से बातचीत कर संवाद किया गया है कि वह चौराहों और सड़कों पर ट्रैफिक जाम न लगने दें।
CP एसबी शिरोडकर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चौराहे, हाईवे और बाजारों में लगने वाले ट्रैफिक जाम पर मीटिंग की। चौराहों के 20 मीटर के दायरे में जाम न लगे, इस पर विशेष फोकस रहेगा। इसके साथ सिग्नल की टाइमिंग, नो पार्किंग में खड़े वाहन समेत अन्य समस्याओं पर प्लान तय किया।
बीते छह सप्ताह में इसको लेकर कई बैठकें और तमाम तरह के फैसले लिए गए। हजरतगंज और विधानसभा पर नो-पार्किंग जोन पूरी तरह लागू कर दिया गया है। CP एसबी शिरोडकर ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में ट्रैफिक के साथ सिविल पुलिस भी सहयोग करेगी।
यदि ट्रैफिक डिस्टर्ब होगा और जाम की स्थिति आएगी तो मुख्य जिम्मेदारी थानेदार की तय होगी। शहर में बाहर से आने वाले रास्तों पर PRV तैनात की गई है। ऐसे में उन स्थानों पर ट्रैफिक जाम लगने पर PRV इनका काम होगा कि सिविल और ट्रैफिक पुलिस को तत्काल सूचना दें।
सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंच कर जाम खत्म करवाएगी। राजधानी में पीक समय जैसे स्कूल में छुट्टी, ऑफिस के लिए निकलने और वहां से लौटते समय पर सिविल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस दोनों तैनात होगी। ट्रैफिक जाम लगने वाले वाहनों को आईटीएमएस और स्थानीय पुलिस की मदद से चिन्हित कर चालान किया जाएगा।
CP ने बताया कि शहर में ट्रैफिक समस्या का समाधान निकालने के लिए व्यापारी संगठनों से चर्चा की गई। उनसे अपील की गई है कि दुकानों में आने वाले वाहन मालिकों से कहें कि अंडर ग्राउंड पार्किंग का इस्तेमाल करें।