विसर्जन घाटों से इकट्ठा हुए 15 टन फूल से कंपोस्ट

भोपाल । शहर (compost) में प्रेमपुरा, खटलापुरा और शाहपुरा सहित सभी 9 विसर्जन घाटों पर पिछले दो दिन में आईं प्रतिमाओं और दस दिन के गणेशोत्सव में पंडालों से लगभग 15 टन फूल इकट्ठा हुआ है। शनिवार शाम को यह फूल एम्स के समीप स्थित कंपोस्ट (compost) प्लांट पर पहुंचना शुरू हो गए हैं, इसके लिए अलग से डंपर लगाए गए हैं।शहर में इन दिनों बड़े स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इन ट्री गार्ड का उपयोग ऐसे स्थानों पर हो सकेगा जहां पौधरोपण के लिए फैंसिंग करना संभव नहीं है।
यह सुनिश्चित किया गया है कि इन डंपर में कोई और कचरा न जाए। फूलों से बनने वाली कंपोस्ट का उपयोग नगर निगम के 150 से ज्यादा पार्कों में होगा। इसके साथ ही लगभग 1500 बड़ी प्रतिमाओं में लगे बांस के स्ट्रक्चर को भी अलग किया जा रहा है। झांकियों में बड़ी मात्रा में नारियल के खोल भी मिले हैं।
इन सबका दोबारा उपयोग होगा। फूलों से खाद बनेगी। इसके साथ ही नारियल के खोल इकट्ठा करके मंडीदीप स्थित फैक्ट्री में भेजे जाएंगे। एक युवा इंजीनियर द्वारा स्थापित इस फैक्टरी में नारियल के खोल से शो पीस बनाए जाते हैं। नगर निगम ने उनसे अनुबंध कर रखा है।दस दिनी गणेशोत्सव के दौरान भी झांकियों में फूल आदि को अलग-अलग इकट्ठा किया गया। इसके लिए विसर्जन स्थलों और झांकियों पर बड़े-बड़े कंटेनर रखे गए थे।