बडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

लो प्रेशर एरिया सिस्टम के बारिश

भोपाल । बंगाल की खाड़ी (low pressure area): में लो प्रेशर एरिया सिस्टम (low pressure area): के कारण महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे मध्यप्रदेश के इलाकों में बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे तक यहां पर रिमझिम बारिश के आसार बने रहेंगे। 12 सितंबर को नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। यह उड़ीसा के पास बन रहा है।

पश्चिमी मध्यप्रदेश में दतिया (32%) अलीराजपुर (30%) और झाबुआ (26%) ही ऐसे इलाके हैं, जहां पर बारिश का कोटा सामान्य से कम रहा है। नए सिस्टम के बनने के पहले रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश रहेगी। दिन में धूप और उमस परेशान कर सकती है।

उमस अधिक होने पर पर दोपहर बाद कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके अलावा धार, मुरैना और ग्वालियर, में सामान्य से कम बारिश हुई है।इससे भोपाल-इंदौर समेत प्रदेशभर में सोमवार को जमकर बारिश होगी। उसके बाद भोपाल समेत 5 संभागों में 48 घंटे तक बारिश का जोर रहेगा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि यह सितंबर का सबसे स्ट्रांग सिस्टम है। तीन दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश होगी। 13 और 14 सितंबर को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल के कुछ इलाकों को छोड़कर अच्छी बारिश की उम्मीद है। अगले 24 घंटे में यह लो प्रेशर एरिया पूरी तरह तैयार हो जाएगा। उसके बाद ही प्रदेश भर में जमकर बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, बैतूल और नर्मदापुरम में बारिश का जोर ज्यादा रहेगा। कहीं-कहीं भारी हो सकती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button