
अजमेर । अपने (friend’s rope) प्रेमी का अपनी सहेली (friend’s rope) के सम्पर्क में रहना व फोन कॉल करना नागवार गुजरा और गुस्से में आकर घर पर मिलने आई सहेली की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। सात सितम्बर की सुबह स्कूटी, मोबाइल भगवान गंज में मिले तो पिता ने 7 सितम्बर को ही क्लॉक टावर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मर्डर के बाद खुद के घर के बाहर खड़ी की गई सहेली की स्कूटी, मोबाइल व रस्सी सहित अन्य सामान भी दूर छोड़कर आई। दूसरे दिन घर आई और तैयार होकर अहमदाबाद जाने के लिए पाली चली गई। फिर अपने एक परिचित को रात के समय नशे की हालत में मर्डर करने की बात बताई।
घबराए परिचित ने पुलिस काे जाकर बताया तो आरोपी पकड़ी गई। इस बात का खुलासा आरोपी महिला ने रामगंज थाना पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में किया है। वहीं शनिवार को जब आरोपी अनुराधा को कोर्ट में पेश किया गया तो वो हंसती हुई दिखाई दी। उसे कोई पछतावा नहीं दिखा।
इस दौरान उसे टोका तो मुंह पर स्कॉर्फ बांध लिया। लेकिन चेहरे पर फिर भी हंसी ही थी। ज्योति करीब दो बजे अपनी अजय नगर निवासी अपनी सहेली अनुराधा नायक के घर पहुंची। वहां दोनों में बातचीत होती रही। दोनों ही ब्याज पर पैसे का लेन-देन का काम करती थी। ऐसे में उनकी हिसाब किताब को लेकर बातें होती रही।