राष्ट्रीयलाइफस्टाइल

ब्रह्मास्त्र ने VFX की दुनिया में बनाया रिकॉर्ड

रणबीर कपूर (record) और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में लग चुकी है। फिल्म के VFX,कैमियो, एक्शन और पार्ट 2 की चर्चा (record) सुर्खियों में है।

निमित की तारीफ करते हुए अयान ने कहा- निमित और उनकी टीम इस जर्नी का अहम हिस्सा थी और इस फिल्म को सच बनाने में सभी ने कड़ी मेहनत की है।

यह भारतीय सिनेमा के लिए बिल्कुल डिफरेंट है, इससे पहले इस तरह का एक्सपीरिएंस कभी नहीं देखा गया होगा। फिल्म देखकर यह साफ पता चलता है कि मेकर्स ने VFX पर अच्छा खासा खर्च किया है।

हाल ही फिल्म का VFX तैयार करने वाली कंपनी प्राइम फोकस के फाउंडर नमित मल्होत्रा ने ब्रह्मास्त्र को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मास्त्र को तैयार करने में कुल 4500 VFX शॉट्स लगे हैं, जो संभवता दुनिया की किसी भी फिल्म की तुलना में सबसे ज्यादा हैं।

निमित ने आगे कहा- यह फिल्म एक खास अनुभव देती है। ब्रह्मास्त्र को तैयार करने में लंदन, उत्तरी अमेरिका और भारत की फिक्शन और टेक्निकल टीमों आपसी कॉम्बिनेशन ने मिलकर तैयार किया है।

हमने 25 साल के अनुभव, तकनीक और VFX को मिलाकर अयान के विजन को असलियत में बदलने की कोशिश की है। यह हमारी अब तक की सबसे बड़े बजट की भारतीय फिल्म है। इस फिल्म का हिस्सा बनना हमारे लिए बड़े ही सम्मान की बात है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button