लखनऊ । लखनऊ (politics poster) में समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर शनिवार सुबह लगा एक पोस्टर (politics poster) चर्चा है। मेंपोस्टर में नीतीश कुमार और अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा है- ‘यूपी+बिहार= गई मोदी सरकार।’ सपा दफ्तर की दीवार पर लगे इस पोस्टर को सपा नेता आईपी सिंह ने लगवाया है।
आज देश में विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह मोर्चा मोदी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकेगा।’ इन पर लिखा- ‘आश्वासन नहीं, सुशासन’, ‘प्रदेश में देखा, देश में दिखेगा’ और ‘जुमला नहीं, हकीकत’।
पटना में जदयू कार्यालय में इन पोस्टरों के बाद सियासी गलियारों में नीतीश की 2024 में विपक्ष का PM उम्मीदवार होने की अटकलें तेज हो गई हैं। कुछ ही दिन पहले बिहार में सत्ता बदलने के ठीक बाद नीतीश कुमार को लेकर पटना में लगाए गए पोस्टर चर्चित हुए थे।
इस बार का चुनाव मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए है। सभी विपक्षी दलों को साथ मिलकर इन्हें सत्ता से बेदखल करना होगा। सपा दफ्तर के बाहर इस पोस्टर को लगवाकर आईपी सिंह ने यही मैसेज देने की कोशिश की है।
अस्पताल में नीतीश ने मुलायम का हाल जाना। वहीं नीतीश और अखिलेश में भी बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, ‘मुलायम की तबीयत खराब थी। इसलिए देखने आया था। हम लोगों का लक्ष्य तो एक ही है, सबको मिलकर आगे बढ़ना है।