अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रखा धरना प्रदर्शन

औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र के ब्लॉक परिसर में अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ कर्मचारियों ने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपने मांगों को लेकर प्रधानमंत्री भारत सरकार को खंड विकास अधिकारी अजीतमल द्वारा ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की है कोविड-19 वैश्विक महामारी के अंतर्गत बिना संसाधन एवं उपकरण के अपना जीवन दाव पर लगाकर निरंतर मनरेगा के कार्यों मैं लगे हुए हैं उनकी मांगे हैं कि बरसों से संविदा पर काम कर रहे मनरेगा कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित किया जाए तथा तत्काल प्रभाव से कंटीन्जेसी मद से मानदेय के बजाय वेतन कोष का गठन किया जाए । जिसमें रोजगार सेवकों को 24000 रुपए न्यूनतम मानदेय सरकार द्वारा निर्धारित है जिस को नियमित भुगतान करने के आदेश जारी किए जाएं तथा वेतन की बढ़ोतरी की है सरकार द्वारा मनरेगा कर्मियों को चलाई जा रही ग्रामीण योजना के क्रियान्वयन में योगदान लिया जाए तथा पूरे देश में मनरेगा कर्मियों को उनके पदों के अनुसार समान मानदेय दिया जाए तथा मनरेगा कर्मियों को स्थाई पदों के समान स्वास्थ्य बीमा दुर्घटना मुआवजा जीपीएफ कटौती अनुकंपा के आधार पर नौकरी विभिन्न प्रकार के भक्ति जैसे महंगाई भत्ता यात्रा भत्ता आदि की सुविधाएं दी जाएं तथा रोजगार गारंटी महासंघ के प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया जाए बाबत इसके जो मजदूरी दर ₹300 मिलती है उसको ₹400 किया जाए इस मौके पर तूलाराम ब्लॉक संयोजक, सतीश बाबू ब्लॉक सह संयोजक अनुज पोरवाल राकेश कुमार विनय कुमार जग जहान सिंह प्रमोद कुमार माधुरी देवी रंजना कुमारी जितेंद्र सिंह अरुणा राजपूत विजय प्रताप प्रमोद कुमार वीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे।