कानपुर के 1 घंटे तक जाम में फंसे रहे श्रीलंका के खिलाड़ी
कानपुर । कानपुर (Sri Lankan players) के ग्रीन पार्क में 10 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की भिड़ंत होगी। इसको लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। मैच से पहले ही सारे टिकट बिक चुके हैं। दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए खिलाड़ी भी खूब पसीना बहा रहे हैं।
इंडिया टीम के साथ श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भी जमकर अभ्यास किया। खिलाड़ियों ने मैदान पर पहुंचते ही सबसे पहले दौड़ लगाई। इसके बाद उन्होंने स्टेचिंग और वार्मअप किया। बाद में वे लोग नेट पर उतरे। शुक्रवार ग्रीन पार्क से प्रैक्टिस कर लौट रही श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lankan players) की टीम वीआईपी रोड के जाम में फंस गई।
रॉयल क्लिफ होटल जाते वक्त खिलाड़ियों की बस एक घंटे तक जाम में फंसी रही। इस दौरान आसपास के लोगों ने हाथ हिलाकर खिलाड़ियों का अभिवादन किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम से बस निकलवाई। वीआईपी रोड पर करीब 4 घंटे तक 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।
शुक्रवार शाम ग्रीन पार्क में बेहद ही रोमांचक नजारा दिखा। इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाड़ी ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने पहुंचे। क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन, युवराज, सुरेश रैना और मुनाफ पटेल जैसे खिलाड़ियों ने कई गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया।
हरभजन सिंह ने फिरकी का जादू दिखाया। वहीं, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के जोंटी रोड्स, एल्विरो पीटरसन और एंड्रयू पुटिक ने भी बेहतरीन स्ट्रोक दिखाए। मखाया एंटिनी ने जबरदस्त बॉलिंग की। बता दें, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज आगाजग्रीन पार्क में 10 सितंबर को होने जा रही है।