
भोपाल/ जबलपुर। उत्तर भारत (christian) के विभिन्न चर्च संगठनों का समूह ‘चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ (CNI) एक बार फिर चर्चा में है। देश की सबसे बड़ी ईसाई मिशनरी संस्था CNI में मॉडरेटर बिशप पीसी सिंह पर अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (christian) के राइट हैंड रियाज भाटी के साथ संबंधों के आरोप लगे हैं। पूछताछ और तलाशी में पुलिस को सौदे का एग्रीमेंट मिला था, जिसे बिशप डॉ. सिंह ने फर्जी बताया।
सीनेट की मंजूरी के बिना जिमखाने को लीज पर दिए जाने का और जमीन सरकारी होने का खुलासा हुआ। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने संबंधित एग्रीमेंट को निरस्त घोषित कर दिया। पीसी सिंह पर रायपुर सीनेट के नितिन लॉरेंस ने आरोप लगाया कि पीसी सिंह ने मिशनरी की मुंबई जिमखाना की जमीन का सौदा 3 करोड़ रुपए में रियाज भाटी से कर लिया था।
बता दें, राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो (EOW) ने गुरुवार को पीसी सिंह के जबलपुर स्थित आवास पर रेड की थी। उसके घर से 9 लग्जरी गाड़ियां, 32 महंगी घड़ियां, बेशकीमती कपड़े और सोने के जेवरात समेत डेढ़ करोड़ से ज्यादा कैश व करीब 14.5 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा मिली थी। इसका खुलासा तब हुआ था जब पुलिस ने रिजाय भाटी को गिरफ्तार किया था।
उसके पास मुंबई जिमखाना जमीन के एग्रीमेंट मिले। एग्रीमेंट सामने आने के बाद खुद को पाक-साफ दिखाने पीसी सिंह ने फादर को हटा दिया। यह दावा पीएमओ, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) समेत अन्य जांच एजेंसियों से बिशप की शिकायत करने वाले नितिन लॉरेंस ने किया है। नितिन लॉरेंस छत्तीसगढ़ में एक्टिविस्ट हैं।