प्रमुख ख़बरेंराज्यराष्ट्रीय

हल्की बारिश से लोगों को मामूली राहत मिली, दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के लोग गर्मी से बेहाल

जयपुर । राजस्थान (suffering from heat) में बीती रात कोटा, उदयपुर संभाग के झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में 1 से 2 इंच तक बरसात हुई। जयपुर, पिलानी, बाड़मेर, फलौदी, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, टोंक में रात का पारा 27 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। बीती रात फलौदी में सबसे ज्यादा गर्मी रही, जहां न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस (suffering from heat) से नीचे नहीं गिरा।

इधर बाड़मेर में बीती रात न्यूनतम तापमान 29.5 और जैसलमेर, जोधपुर में 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सामान्यत: ये तापमान मई-जून की भीषण गर्मी के दौरान रहता है।एक तरफ हल्की बारिश से लोगों को मामूली राहत मिली, तो दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, चूरू, फलौदी, जैसलमेर में लोग गर्मी से बेहाल है, जहां रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो अमूमन मई-जून के मौसम में रहता है।

मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी उदयपुर, कोटा संभाग के साथ शेखावाटी के 13 जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश के बाद कोटा में बीती रात न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई, जिससे यहां लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनू जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।पिछले 10 दिनों से सुस्त पड़े मौसम के बाद प्रदेश में तापमान बढ़ने के बाद गर्मी-उमस से लोग परेशान है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button