अंतराष्ट्रीय

अमेरिका में सांसद प्रमिला जयपाल को धमकी भरे संदेश, फोन पर कहा- भारत लौट जाओ

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को फोन पर आपत्तिजनक और नफरत भरे संदेश मिले हैं। जयपाल ने पांच ऐसे ऑडियो संदेशों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस संदेश के उन हिस्सों को संपादित किया गया है, जिनमें अश्लील और अभद्र बातें की गई हैं। इस संदेश में सुना जा सकता है कि एक पुरुष जयपाल को गंभीर परिणाम भुगतने और अपने मूल देश भारत वापस जाने की धमकी दे रहा है।

लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले 4 आतंकी गिरफ्तार, सुरक्षाबलों पर हमले के लिए तलाश रहे थे अवसर

जयपाल ने ट्वीट किया कि मैंने यहां ऐसा करने (संदेश साझा करने का) विकल्प चुना, क्योंकि हम हिंसा को हमारे लिए नई आम बात के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते। हम उस नस्लवाद और लिंगवाद को भी स्वीकार नहीं कर सकते जो इस हिंसा में अंतर्निहित है और इसे प्रोत्साहित करता है।

बता दें कि इससे पहले गर्मियों में एक व्यक्ति ने सिएटल में स्थित सांसद के आवास के बाहर पिस्तौल दिखाई थी। पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान ब्रेट फोरसेल (49) के रूप में की थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button